(कोरबा) फ ाटक पर ट्रेलर अटका, मालगाड़ी को करना पड़ा इंतजार
- 02-Jan-24 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा 02 जनवरी (आरएनएस)। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र से गुजरी रेलवे क्रासिंग पर रात लगभग 9रू40 बजे अजीबो गरीब हालात उत्पन्न हो गए। यहां सीएसईबी प्लांट की ओर से आ रही खाली मालगाड़ी को गुजारने के लिए टीपी नगर का क्रासिंग फाटक बंद किया जा रहा था और क्रासिंग से थोड़ा पहले आकर मालगाड़ी की रफ्तार धीमी हो गई थी।फाटक बंद करने के दौरान मुड़ापार की ओर से आ रही दो ट्रेलर के चालक ने क्रासिंग से गुजरने की कोशिश की लेकिन बीच में रुक गए। एक ट्रेलर क्रॉसिंग के बीच तो दूसरा ट्रेलर फाटक के नीचे थम जाने के कारण गेटमैन को एक तरफ का फाटक बंद करने में विलंब हो रहा था और दूसरी तरफ मालगाड़ी का चालक हार्न पर हार्न दिए जा रहा था। यहां से गुजर रहे लोगों के लिए यह नजारा आश्चर्य चकित कर देने वाला था।करीब 10 मिनट बाद ट्रेलर आगे बढ़ा और तब फाटक बंद कर मालगाड़ी को गुजारा जा सका। कुछ-कुछ घंटे के भीतर मालगाडिय़ों के आवागमन के कारण फाटकों को बंद करने की नौबत आती है। इस दौरान इंतजार करने से बचने के लिए वाहनों को जल्दी निकालने के चक्कर में कई बार इस तरह की स्थितियां निर्मित हो जाती हैं। यह तो महज संयोग रहता है कि इस दौरान ट्रेन की गति धीमी रहती है वरना हादसे होने से इंकार नहीं किया जा सकता।
Related Articles
Comments
- No Comments...