
(कोरबा) बरसाती पानी के साथ आ रही जलकुंभियां, व्यवस्था ठीक करने की कोशिश
- 06-Oct-25 02:45 AM
- 0
- 0
कोरबा, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है। बांगो बांध व बैराज में जल स्तर बढने पर पानी की मात्रा नदी में छोड़ी जा रही है और इसके साथ काफी मात्रा में जलकुंभियां भी आ रही है। जल आपूर्ति की व्यवस्था वाला फंक्शन जलकुंभियों के चलते प्रभावित हो रहा है। नगर पालिका निगम के द्वारा सार्वजनिक उपक्रमों को छोडकर बाकी वार्डों में जल आपूर्ति की जा रही है। इसके लिए वाटर फिल्टर प्लांट कोहडिया की जल शोधन क्षमता में विस्तार किया गया है। जबकि हसदेव नदी से पानी प्राप्त करने के लिए गिरवा घाट नए पुल के पास इंटेक्वेल तैयार किया गया है। यहां पर पानी प्राप्त करने के बाद इसे उपचारित करने के लिए आगे भिजवाया जा रहा है। संपूर्ण प्रक्रिया के बाद पानी ओवर हेड टैंक पहुंचता है और फिर पाइपलाइन के माध्यम से घरों के नलों में इसकी पहुंच होती है। बारिश के मौसम में पानी के साथ घूलने वाली मिट्टी, पौधे बहते हुए फुटबॉल को बाधित कर देते हैं और इसके कारण कई समस्याएं सामने आ जाते हैं। वर्तमान में इस वजह से नगर निगम के कुछ क्षेत्रों में जलापूर्ति को लेकर मुश्किल आई हैं। कुछ वार्डों में एक ही समय पानी आने तो कुछ स्थानों पर पानी की मात्रा में कमी और कमजोर क्वालिटी से संबंधित शिकायतें आम है। नगर पालिका निगम में जल कार्य विभाग के कार्यपालन अभियंता राकेश मसीह ने बताया कि बरसाती पानी के साथ आ रही जलकुंभियां तकनीकी संसाधनों को डिस्टर्ब कर रही हैं। इससे अगली प्रक्रिया के लिए पानी की पहुंच उतनी नहीं हो पा रही है जो अपेक्षित है। मैदानी तंत्र व्यवस्था को ठीक करने में लगा हुआ है। बरसाती पानी की आवक कम होने के साथ समस्या हल होगी।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...