
(कोरबा) बांगो थाना पुलिस ने पकड़ा कथित शातिर चोर
- 22-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा 22 सितंबर (आरएनएस )। जिला के बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों ग्राम लेपरा के बरभाटा में दिनदहाड़े ताला तोड़कर बाइक चोरी का मामला सामने आया था। इस घटना ने इलाके में चिंता की लहर दौड़ा दी थी, क्योंकि यह कोई पहली बार नहीं था जब चोरी की वारदातों से ग्रामीण परेशान हुए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए बांगो पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। इस बीच, रविवार को ग्राम आम्माखोखरा में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को मोबाइल चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। जानकारी मिलने पर तुरंत बांगो पुलिस मौके पर पहुंची और उसको अपनी गिरफ्त में ले लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार उसके खिलाफ पहले भी चोरी के मामले दर्ज हैं और वह आदतन अपराधी माना जाता है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और आशा जताई जा रही है कि इससे क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा होगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...