(कोरबा) बांगो पुलिस ने प्रतिबंधक विस्फ ोटक पदार्थ 129.371 किग्रा.किया जप्त
- 17-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा 17 अक्टूबर (आरएनएस)। आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुये थाना बांगो पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। वही 16 अक्टूबर को वाहन चेकिंग दौरान महेन्द्रा पीकप क्रमांक सीजी.12.एएम.9734 के चालक को चेक करने पर पहले वाहन को खाली होना बताया। वाहन को चेक करने पर आम नागरिकों के जीवन एवं सम्पत्ति में जोखिम डालने वाले प्रतिबंधक विस्फोटक पदार्थ 129.371 किग्रा 2000.00 रुपये एवं इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 1000 नग कीमती 26000.00 रुपये को जप्त किया गया है। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन, अति पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन, एसडीओपी पंकज ठाकुर के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी बांगो निरीक्षक मनीषचन्द्र नागर के कुशलनेतृत्व में सउनि सुखलाल सिदार, प्रआर शिवशंकर परिहार, नीलेन्द्र सिंह तवर, आरक्षक लालचंदपटेल, अनिल सिंह पोर्ते के द्वारा किया गया है। आरोपी भैयालाल जाट पिता स्व नात्थूराम जाट, उम्र 35 वर्ष निवासी सालगपुरा थाना पुरए जिला भीलवाडा राजस्थान, हामु आईबीपी गोपालपुर दर्रीथाना दर्री को 16 अक्टूबर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...