(कोरबा) बाइक की टक्कर से स्कूटी सवार घायल
- 29-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा 29 नवंबर (आरएनएस)। कटघोरा- बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित डूमरकछार गाजर नाला के पास देर शाम को एक स्कूटी सवार युवक दुर्घटना का शिकार हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि गाजरनाला के ऊपर हुए इस हादसे में युवक अपनी स्कूटी में सवार होकर घर जा रहा था। तेज रफ्तार को नियंत्रित नहीं कर पाया और सामने की ओर से आ रही मोटरसाइकिल से टकरा गई। दुर्घटना के बाद मोटरसाइकिल सवार फरार हो गया, जबकि इस दुर्घटना में स्कूटी सवार युवक को गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से युवक को पाली शासकीय हास्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों के प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था को देखते हुए रेफर भेज दिया गया। ग्राम माखनपुर जूनापारा निवासी गिरवान सिंह 22 वर्ष गुरुवार को देर शाम अपनी स्कूटी में सवार होकर घर की ओर लौट रहा था, इस बीच दुर्घटना के शिकार हो गया। दुर्घटना की मुख्य वजह सामने की ओर से आ रही बाइक की तेज रफ्तार बताई जा रही है। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी भयावह थी की स्कूटी सवार युवक की चेहरा और सिर में गंभीर चोंट लगी है। बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार युवक हेलमेट नहीं पहना हुआ था इसके कारण चोट लगी
Related Articles
Comments
- No Comments...