(कोरबा) बाइक सवार व्यक्ति से 15 किलोग्राम चांदी जब्त
- 17-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा 17 अक्टूबर (आरएनएस)। विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर जांच कर रही पुलिस ने हरदीबाजार क्षेत्र में बाइक सवार व्यक्ति से 15.087 किलोग्राम चांदी पकड़ा। हरदीबाजार पुलिस ने बताया कि हरदीबाजार.बलौदा रोड खनिज नाका बैरियर के पास मोबाइल चेक पोस्ट लगाकर सभी आने जाने वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान बलौदा की ओर से बाइक में आ रहे एक व्यक्ति को रोक कर पूछताछ की। उसने अपना नाम नाम सुरेश सोनी 47 वर्ष निवासी बलौदा जिला जांजगीर-चांपा का रहने वाला बताया। उसकी बाइक में जांच करने पर डिक्की में रखे चांदी के आभूषण करीबन 15.087 किलो ग्राम कीमत 10,50,000 रूपये मिला। बिल मांगने पर कोई सुरेश उपलब्ध नहीं करा सका। इस पर पुलिस ने वस्तु को संदिग्ध होने पर धारा 102 अंतर्गत कार्रवाई करते हुए जब्त किया।विधानसभा चुनाव के मद्देनजऱ अवैध कैश फ्लो व अवैध कार्य पर अंकुश लगाने पुलिस द्वारा लगातार जांच पड़ताल की जा रही है। इस दौरान वाहन जांच कर रही पुलिस ने एक युवक के पास से जेवरात जब्त किया। मानिकपुर पुलिस ने बताया कि वाहन जांच के दौरान पटेल पारा निवासी मनोज मैटी के पास गला हुआ सोना और सोने के आभूषण 34 ग्राम व चांदी के आभूषण 1.926 ग्राम कुल कीमत 3.06 लाख बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान उसने आभूषण के संबंध में न तो बिल दिखाया और नहीं कोई दस्तावेज प्रस्तुत किया। इस पर धारा 102 के तहत आभूषण जब्त कर आगे कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्रों में बैरियर बनाकर आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...