(कोरबा) बाड़ी में निकला किंग कोबरा, ग्रामीणों ने पकड़ा

  • 01-Nov-23 12:00 AM

कोरबा, 01 नवंबर (आरएनएस)। सुदूर वनांचल ग्राम छुईढोंढ़ा में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक ग्रामीण सुबह सबेरे अपनी बाड़ी में पहुंचा। उसकी नजर फन काढ़े बैठे भारी भरकम विषैले सांप पर पड़ी। उसे देखने ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंचे वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम ने भारी मशक्कत के बाद करीब 12 फीट लंबे पहाड़चित्ती यानि किंग कोबरा को पकडऩे में सफलता पाई । उसे आबादी वाले क्षेत्र से दूर जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया।यह पूरा मामला कोरबा वन मंडल के वन परिक्षेत्र पसरखेत अंतर्गत ग्राम छुईढोंढा की है। गांव में इतवार सिंह नामक ग्रामीण परिवार सहित निवास करता है। वह मंगलवार की तड़के नींद खुलने पर बाड़ी की ओर गया हुआ था । इसी दौरान उसकी नजर बाड़ी में फन काढ़े बैठे सांप पर गई। यह सांप सामान्य नहीं था, बल्कि सांप की लंबाई और मोटाई दोनों ही सामान्य सांप से कहीं ज्यादा था। सांप के फुंफकार दूर तक सुनाई दे रहे थे। जिससे इतवार सिंह पूरी तरह कांप गया। वह किसी तरह उल्टे पांव भाग कर घर पहुंचा। उसने बाड़ी में भारी भरकम सांप होने की जानकारी परिजनों के अलावा ग्रामीणों को दी। देखते ही देखते भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। उन्होंने मामले की सूचना वन विभाग को दी। डीएफओ अरविंद पीएम के निर्देश एसडीओ सूर्यकांत सोनी के मार्गदर्शन में रेंजर तोशी वर्मा वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी और उनकी टीम के साथ मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम प्रमुख सारथी ने सबसे पहले मौके पर मौजूद ग्रामीणों की भीड़ को तीतर भीतर किया। उन्हें नजदीक आने पर अनहोनी की जानकारी दी। तब कहीं जाकर वन अफसर और कर्मचारियों की मौजूदगी में सांप को पकडऩे कवायद शुरू की गई। वे भारी मशक्कत के बाद सांप को पकडऩे में कामयाब हुए। इस दौरान पता चला कि या सांप दुनिया के सबसे विषैला सांपों में शुमार पहाड़चित्ती यानी किंग कोबरा है, जिसकी लंबाई करीब 12 फीट थी। इस विषैले सांप को रेस्क्यू टीम और वन हमले ने आबादी वाले क्षेत्र से दूर जंगल में आजाद कर दिया , तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।वन्यजीव प्रेमियों के लिए शुभ संकेतजिले के जंगल जैव विविधताओं से परिपूर्ण है। यहां विलुप्त प्रजाति के जीव जंतुओं की मौजूदगी भी है। यदि पहाड़चित्ती अथवा किंग कोबरा की बात करें तो कोरबा छत्तीसगढ़ का एकमात्र जिला है, जहां दुनिया के सबसे विषैला सांप की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह वन्य जीव प्रेमियों के लिए शुभ संकेत माना जा सकता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment