(कोरबा) बालको प्लांट में हादसा: कर्मचारियों की जान जोखिम में

  • 03-Oct-25 01:09 AM

कोरबा, 03 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित बालको प्लांट में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां करीब 20 साल पुराना इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रेसिपिटेटर (ईएसपी) संयंत्र अचानक गिर पडा। इस घटना से प्लांट परिसर में हड़कंप मच गया और कर्मचारियों में दहशत का माहौल बन गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब संयंत्र के पास कुछ कर्मचारी नियमित कार्य में लगे हुए थे। गनीमत रही कि हादसे के समय भारी संख्या में कर्मचारी मौजूद नहीं थे, जिससे किसी तरह की जनहानि की सूचना फिलहाल नहीं है। हालांकि संयंत्र के क्षतिग्रस्त होने से प्लांट की उत्पादन प्रक्रिया पर असर पडऩे की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह ईएसपी संयंत्र दो दशक से अधिक पुराना था और इसकी मेंटेनेंस को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। कर्मचारियों और यूनियनों ने कई बार संयंत्र की जर्जर स्थिति को लेकर प्रबंधन को चेताया था, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment