
(कोरबा) बिजली बिल में वृद्धि का युवा कांग्रेस ने किया विरोध
- 01-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले सहित राज्य में बिजली बिलों में हुई अचानक बढ़ोतरी ने आम उपभोक्ताओं के माथे पर चिंता की नई लकीरें खींच दी हैं। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और बिजली कार्यालय के बाहर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने बिजली बिलों की प्रतियां जलाकर सरकार पर "जनविरोधी नीतियां" अपनाने का आरोप लगाया।प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की। "बिजली चोर गद्दी छोड़", "जनविरोधी सरकार मुर्दाबाद" जैसे नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। पार्टी नेताओं ने कहा कि पहले ही महंगाई और बेरोजगारी से लोग त्रस्त हैं, ऐसे में बिजली बिलों की बढ़ोतरी ने जनता की कमर तोड़ दी है।कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ डाल रही है। उनका कहना था कि गरीब और मध्यम वर्ग का बजट पहले ही चरमराया हुआ है, अब बिजली बिलों की मार ने घरों की रसोई तक प्रभावित कर दी है। युवा कांग्रेस के नेताओं ने जनता से अपील की कि वे इस फैसले के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि यदि सरकार ने यह फैसला वापस नहीं लिया तो कांग्रेस सड़क से विधानसभा तक उग्र आंदोलन करेगी और जरूरत पडऩे पर इसे पूरे प्रदेश में जनांदोलन का रूप दिया जाएगा।प्रदर्शन स्थल पर माहौल बेहद आक्रोशपूर्ण रहा। कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां और बैनर लिए हुए थे, जिन पर बिजली बिल बढ़ोतरी का विरोध दर्ज था। पुलिस बल भी एहतियातन मौके पर मौजूद रहा और सुरक्षा व्यवस्था संभाले रहा। कांग्रेस नेताओं ने दोहराया कि उनका आंदोलन पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहेगा, लेकिन अगर सरकार ने आम जनता की आवाज को अनसुना किया तो इसे बड़े पैमाने पर चलाया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...