
(कोरबा) बिहार के पूर्व सांसद सुशील सिंह का क्षत्रिय राजपूत समाज ने किया स्वागत
- 08-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा 08 जुलाई (आरएनएस)। औरंगाबाद बिहार के चार बार सांसद रहे सुशील सिंह कोरबा प्रवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्वांचल के लोगों से मिलकर उनसे आग्रह किया की बिहार विधानसभा के आसन्न चुनाव में वे भाजपा को सत्ता में लाने में सहयोग करें।क्षत्रिय राजपूत समाज द्वारा बुधवारी कोरबा में निर्मित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में भाजपा के पूर्व सांसद सुशील सिंह का स्वागत किया गया। सुशील सिंह ने बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत वे कोरबा प्रवास पर आए हैं। यहां वे उन लोगों से मुलाकात कर रहे हैं जो मूलत: बिहार अथवा पूर्वांचल के निवासी हैं। अपने श्रम से छत्तीसगढ़ को विकास की राह पर ले जाने वालों से आग्रह किया जा रहा है कि वह विधानसभा चुनाव के वक्त अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में कुछ दिन गुजारे और वहां से भाजपा के प्रत्याशी को चुनाव जीतने में सहयोग करें।राजपूत क्षत्रिय समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष अवधेश सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के अलावा अन्य समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...