
(कोरबा) भगत प्रकाश महाराज का सिंधी समाज ने किया स्वागत
- 06-Oct-25 02:48 AM
- 0
- 0
0 दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे कोरबा
कोरबा, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। कोरबा अंचल में सिंधी समाज के गुरुदेव भगत प्रकाश महाराज के नगर आगमन पर श्रद्धालुओं में हर्ष और उत्साह की लहर दौड़ पड़ी। शनिवार प्रात: 11 बजे गुरुदेव भगत प्रकाश का सप्तदेव मंदिर पहुंचने पर मंदिर परिसर में उनका पारंपरिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। मंदिर के प्रमुख ट्रस्टी अशोक मोदी ने गुरुदेव का दुपट्टा ओढ़ाकर और श्रीफल भेंट कर गरिमामय स्वागत किया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में वातावरण जयकारों, आरती और भक्ति गीतों से गूंज उठा।
मां राणी सती दादी एवं देवी-देवताओं के किए दर्शन
इस अवसर पर गुरुदेव भगत प्रकाश महाराज ने मंदिर में विराजमान मां राणी सती दादी सहित समस्त देवी-देवताओं के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की और भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण वातावरण में नवनिर्मित सप्तदेव मंदिर की भव्यता की प्रशंसा करते हुए इसे समाज की आस्था का केंद्र बताया।
सिंधी समाज और महिला समितियों की रही विशेष उपस्थिति
गुरुदेव के आगमन अवसर पर सिंधी समाज के गणमान्य नागरिक, मंदिर के प्रमुख ट्रस्टी गौरव मोदी, श्रीमती किरण मोदी, सप्तदेव मंदिर महिला मंडल समिति एवं अग्रवाल महिला मंडल समिति के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी श्रद्धालुओं ने गुरुदेव के चरणों में नमन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...