(कोरबा) भागवत कथा श्रवण करने पहुंचीं सांसद
- 16-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा 16 दिसम्बर (आरएनएस)। वासन परिवार द्वारा घंटाघर ओपन थिएटर कोरबा में आयोजित हो रहे श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह में कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत भी शामिल हुई।सांसद ने कथा स्थल पर पहुंचकर व्यासपीठ से भागवत भगवान एवं कथाचार्य पवन कृष्ण गोस्वामी से आशीर्वाद लिया। सांसद का व्यासपीठ से सम्मान किया गया। इसके पश्चात सांसद ने श्रोताओं के साथ बैठकर कथा का श्रवण किया। सांसद ने इस अवसर पर कहा कि श्रीमद भागवत कथा का आयोजन समय-समय पर होते ही रहना चाहिए। इससे धार्मिक भावना और प्रबल होने के साथ-साथ वर्तमान पीढ़ी को अपने आराध्यों को जानने और जुडने का अवसर भी प्राप्त होता है। उन्होंने भागवत कथा आयोजन के लिए वासन परिवार को साधुवाद भी दिया। इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद, पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल, वरिष्ठ नेत्री श्रीमती उषा तिवारी भी सांसद के साथ उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...