(कोरबा) भाजपा का संकल्प पत्र है नरेन्द्र मोदी की गारंटी: रजनिशसिंह

  • 06-Nov-23 12:00 AM

कोरबा , 06 नवंबर (आरएनएस)। भाजपा के घोषणा पत्र के सम्बंध में प्रेसवार्ता लेते हुए बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने कहा कि यह प्रधानमंत्री की गारंटी का संकल्प पत्र है। मोदी जी ने प्रदेशवासियों को गारंटी दी है। रजनीश सिंह ने बताया कि दो साल का बोनस सरकार बनते ही 25 दिसंबर को जारी कर दिया जाएगा।टीपीनगर स्थित पंडित दीनदयाल कुंज पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में रजनीश सिंह ने बताया कि अब तक समर्थन मूल्य का 2200 सौ रूपए केन्द्र सरकार भेजती है, राज्य सरकार उसपर छह सौ मिलाकर किसानों को देती है। इस बार समर्थन मूल्य की दर को बढ़ाकर 3100 करने की घोषणा की गई है। किसानों को अभी अपने मेहनत के पैसे के लिए कई दिन चक्कर लगाने पड़ते हैं। हमारा किसान भाईयों के साथ वादा है कि हम ग्राम पंचायत स्तर पर ऐसी व्यवस्था लाएंगे जहां से किसानों को नगद राशि का भुगतान होगा। इसके अलावा एक एकड़ में 21 क्विंटल धान की घोषणा की गई है। रजनीश सिंह ने कहा कि दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर भाजपा ने रायपुर भिलाई का विकास करने का निर्णय लिया है। इस दौरान जमशेदपुर के सांसद समीर उंराव, जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवागंन, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी समेत अन्य उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment