(कोरबा) भालू के हमले से ग्रामीण जख्मी

  • 10-Oct-23 12:05 PM

कोरबा, 10 अक्टूबर (आरएनएस)। अंधेरे की स्थिति में लोगों को जंगल जाने से बचने के लिए लगातार सलाह दी जा रही है लेकिन इसके बावजूद कुछ मामलों में इसकी अनदेखी महंगी पड़ रही है । केंदई क्षेत्र में एक ग्रामीण इसी चक्कर में हमले में घायल हो गया। भालू ने उसे पर हमला बोला। पीडि़त को गंभीर स्थिति में कोरबा के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
कोरबा जिला मुख्यालय से लगभग 85 किलोमीटर दूर केंदई के जंगल में मंगलवार को प्रात: 5 बजे यह घटना हुई। यहां पर स्थानीय निवासी जय लाल यादव भालू के हमले में बुरी तरह से जख्मी हो गया। वन उपज के लिए वह जंगल गया हुआ था। उसके साथ कोई और व्यक्ति मौजूद नहीं था। जंगल में उसकी उपस्थिति के दौरान अचानक एक भालू ने हमला कर दिया जिसमें उसे सर, सीने और अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आई। ग्रामीण ने इतना सब होने पर भी धैर्य नहीं खाया और साहस दिखाते हुए पास में पड़ी लकड़ी से भालू को दे मारा। आखिरकार भालू को भागना पड़ा। बाद में ग्रामीण लहूलुहान स्थिति में अपने गांव पहुंचा और लोगों को इस बारे में जानकारी दी। आनन फानन में वन विभाग को खबर करने के बाद पीडि़त को प्राथमिक चिकित्सा दिलाई गई और फिर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस प्रकरण में पीडि़त पक्ष को वन विभाग की ओर से शुरुआती सहायता राशि 500 दी गई है। उसके पूरी तरह से स्वस्थ होने तक होने वाले उपचार का व्यय विभाग वहन करेगा।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment