(कोरबा) मड़वारानी में चाकुबाजी की घटना निकली झूठी

  • 17-Oct-24 02:35 AM

कोरबा, 17 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के मड़वारानी में पिछले दिनों हुई चाकूबाजी की घटना फर्जी निकली है। दरअसल में घायल युवक किसी के हमले से नही बल्कि सड़क हादसे में घायल हुआ था जिसे मोटरसायकल से टक्कर होने से चोट लगी थी किेंतु घायल युवक के पिता ने पुत्र पर चाकू से हमला होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
बता दें कि सुरेश कुमार पटेल पिता चैन सिंह का दिनांक 16 अक्टूबर को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15.10.2024 को रात्रि अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा इसके पुत्र मोहित पटेल उर्फ मोनु को चाकू से उसके सिर व गले में वार कर चोट पहुचाएं है । रिपोर्ट पर तत्काल प्रभारी पुलिस अधीक्षक कोरबा राजेश कुकरेजा (भा.पु.से) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपियों की पतासाजी कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक नेहा वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन में निरीक्षक युवराज तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम घटना की तस्दीक हेतु मड़वारानी तरफ रवाना हुई। मौके पर पहुंचकर मड़वारानी में घायल युवक के दोस्तों से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर पता चला कि  दिनांक 15.10.2024 को घायल मोहित अपने अन्य दोस्तो के साथ मड़वारानी से ग्राम जर्वे दशहरा देखने गया था जहाँ से ग्राम पुरैना पहुंचे और वहाँ से अपने घर वापस आ रहे थे कि मड़वारानी ओव्हर ब्रीज के पास पीछे से आ रही मोसा. सीजी 11 सीएफ 1882 में सवार 03 व्यक्तियों के द्वारा तेजी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर ठोकर मारने से मोहित उर्फ  मोनु दूर रोड दूर जा गिरा और गंभीर चोट आई है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शी के कथनों के आधार पर परिजनो को वास्तविकता से अवगत कराते हुए बाईक  चालक के विरूद्ध धारा 281,125 (1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया तथा चालक की तलाश की जा रही है।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment