(कोरबा) महापौर संजू देवी की मांग पर निगम क्षेत्र में 7 महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की मिली स्वीकृति

  • 20-Sep-25 12:00 AM

कोरबा 20 सितंबर (आरएनएस )। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन विकास मंत्री अरुण साव तथा कोरबा विधायक एवं वाणिज्य एवं सार्वजनिक उपक्रम, आबकारी एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के विशेष पहल से कोरबा नगर निगम क्षेत्र में 94 लाख 40 हजार रुपये की विकास योजनाओं की सौगात मिली है।महापौर संजू देवी राजपूत ने बताया कि उनकी मांग पर जिला खनिज न्यास निधि (क्डथ्) की बैठक में नगर निगम कोरबा के लिए 7 महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन कार्यों में बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण से लेकर सौंदर्यीकरण तक के प्रोजेक्ट शामिल हैं। यह निर्णय कोरबा शहर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। भाजपा सरकार की ट्रिपल इंजन की नीति के तहत यह विकास कार्य आम जनता की मांगों को प्राथमिकता देते हुए स्वीकृत किए गए हैं। महापौर ने कहा है कि उनके द्वारा आम जनता को अधिक से अधिक सुविधा मुहैय्या कराने की दिशा में लगातार प्रयास व कार्य किया जाता रहेगा। छत्तीसगढ़ की सरकार कोरबा के विकास को लेकर विशेष ध्यान दे रही हैस्वीकृत कार्यों में:-(1) टीपी नगर चैक एवं सीएसईबी चैक के पास आम नागरिकों के लिए दो वेटिंग शेड का निर्माण दृ लगभग 32.30 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत हुआ है, जिससे स्थानीय क्षेत्रवासियों को रोजगार व सुविधाएं मिलेंगी।(2) वार्ड 35, न्यू हाउसिंग बोर्ड खरमोरा में सीसी रोड निर्माण- 15 लाख रूपए की लागत से, यह रोड स्थानीय यातायात को सुगम बनाएगा।(3) वार्ड 26, रविशंकर नगर स्थित वाल्मीकि आश्रम के पास चबूतरा सौंदर्यीकरण व रेलिंग निर्माण दृ1.5 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।(4) वार्ड 32, महालक्ष्मी इंटरप्राइजेस से सुरेश चंद्र मंगल के घर तक सीसी नाली निर्माण दृ ?6 लाख की लागत से स्वीकृत।(5) वार्ड 32, यादव जी से सीपी पटेल के घर तक सीसी रोड एवं आरसीसी नाली निर्माण दृ ?6 लाख की स्वीकृति।(6) वार्ड 20, सामुदायिक भवन में किचन शेड का निर्माण- 4 लाख की राशि स्वीकृत हुई।(7) वार्ड 36, 100 बेड अस्पताल परिसर में वेटिंग हॉल का निर्माण-39.60 लाख की लागत से यह महत्त्वपूर्ण कार्य स्वीकृत हुआ है।यह सभी योजनाएं नगरवासियों की वर्षों पुरानी मांग रही हैं, जिन्हें अब धरातल पर लाया जा रहा है। इन कार्यों से न केवल बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी, बल्कि नागरिकों को सुविधा और विकास का सीधा लाभ मिलेगा। नगर निगम कोरबा एवं जनप्रतिनिधियों ने इस सहयोग के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव तथा मंत्री लखन लाल देवांगन का हृदय से आभार व्यक्त किया है। यह पहल कोरबा शहर को एक नए विकास पथ की ओर ले जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment