
(कोरबा) मानिकपुर खदान में राखड़ परिवहन के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन
- 30-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा 30 सितम्बर (आरएनएस)। मानिकपुर खदान के पास रहने वाले लोगों ने खदान प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि खदान से राखड़ का परिवहन नियमों के विरुद्ध हो रहा है, जिससे वायु प्रदूषण बढ़ रहा है और स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।प्रदर्शनकारियों ने बताया कि राखड़ ढोते समय तिरपाल का उपयोग नहीं किया जाता और डंपिंग के बाद मिट्टी या पानी का छिड़काव नहीं होता। भारी वाहनों के लगातार आवागमन से सड़कें जर्जर हो गई हैं। स्थानीय पार्षदों ने चर्म रोग, टीबी और सड़क दुर्घटनाओं को लेकर चिंता जताई। आंदोलन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...