(कोरबा) मानिकपुर पुलिस द्वारा 103 लीटर महुआ शराब किया जप्त

  • 17-Oct-23 12:00 AM

कोरबा 17 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का एवं थाना प्रभारी कोतवाली श्री रूपक शर्मा के मार्गदर्शन एवं चौकी प्रभारी मानिकपुर प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में दिनांक 16/10/2023 को 103 लीटर अवैध कच्चा महुआ शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है। मुखबिर सुचना के आधार पर दिनांक 16/10/2023 के पूर्वान्ह ढेलवाडीह निवासी बुधवार उरांव पिता ननकी दाऊ उरांव उम्र 50 वर्ष से 103 लीटर कच्चा महुआ शराब जप्त कर आरोपी के विरूध्द 34;2, आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही मेँ मप्रआर 117 स्मिता बेक, आर 442 अशोक पाटले, आर 263 संजय रात्रे, आर 747 प्रदीप, आर 134 संदीप सिंह का विशेष योगदान रहा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment