
(कोरबा) मासिक राशन में चने की आपूर्ति को लेकर जिलाधीश को संयुक्त ज्ञापन
- 11-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा 11 अक्टूबर (आरएनएस)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद कोरबा एवं छत्तीसगढ़ महिला संगठन (एन एफ आई डब्लू) के प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिलाधीश को संयुक्त ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि गरीब नागरिकों से प्राप्त सूचनानुसार विगत कई महीनों से गरीब जनता के शासकीय राशन वितरण में थाली से चना गायब हो गया है, पतासाजी करने पर चने का कोई अता-पता नहीं मिल सका है, चना वितरण में उसके गुमशुदा होने की प्रबल आशंका है। यदि किसी के द्वारा चना वितरण प्रणाली में जालसाजी है तो उसके ऊपर तत्काल कार्रवाई की जाए।अत: आपसे अनुरोध है कि तत्काल चने की आपूर्ति सामान्य करने का कष्ट किया जाए। अन्यथा सीपीआई, महिला संगठन एन एफ आई डब्लू आंदोलन को बाध्य होगी। ज्ञापन देते समय उपस्थित सीपीआई के जिला सचिव? कामरेड पवन कुमार वर्मा, सहसचिव कामरेड अनूप सिंह जिला परिषद सदस्य कामरेड एसके सिंह, छत्तीसगढ़ महिला संगठन (एन एफ आई डब्लू) के राज्य सहसचिव विजय लक्ष्मी चैहान, जिला अध्यक्ष मीना यादव जिला सचिव हेमा चैहान उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...