(कोरबा) मासूम बछड़े की डंडा से मारकर हत्या, दो युवकों पर अपराध दर्ज

  • 01-Oct-25 12:00 AM

कोरबा-पाली 01 अक्टूबर। मामूली सी बात पर एक मासूम बछड़े की डंडा से मार-मार कर हत्या कर दी गई। बछड़ा का वध करने वाले दो लोगों पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।प्रार्थी संजू यादव ग्राम लहरापारा बतरा में रहता है तथा खेती किसानी का काम करता है। उसने गाय-भैस का पालन भी किया है। उसके पास 03 गाय 04 बछडा, एवं 06 भैंस, 07 पडिय़ा हैं जिन्हें 27 सितम्बर को सुबह 10.30 बजे चराने के लिये चनहा टिकरा ग्राम नगराही लेकर गया था। चराने के पश्चात अपने जानवारों को लेकर घर वापस लगभग शाम 4 बजे आया। इस दल में 11 माह का 01 बछड़ा नहीं आया तब नगराही में आसपास गांव में पता तलाश किया किन्तु कोई पता नही चला। उसे 28 सितम्बर को करीब 1 बजे गांव के युवक ने बताया कि उसके 1 बछडा को रोशन कंवर और दुर्गेश कंवर ने मंगलदास मानिकपुरी के पुराने खंडहरनुमा घर में कल शाम 05.30 बजे डंडा से मारकर वध (हत्या) कर दिये। संजू जब मंगलदास मानिकपुरी पुराने खंडहरनुमा घर के पास गया तो देखा कि उसके मरे हुये बछड़ा को ट्रेक्टर से फेकने के लिये रोशन कंवर और दुर्गेश कंवर जंगल तरफ ले जा रहे थे। दुर्गेश कंवर से मारने की वजह पूछा तब बोला कि मेरे खेत में लगे धान को नुकसान कर रहा था, इसलिये गुस्से से मार दिये। बाद में बछडे को मंगलदास के खंडहरनुमा घर के पीछे छोड़ कर भाग गये। संजू यादव की रिपोर्ट पर रोशन कंवर और दुर्गेश कंवर के विरुद्ध बीएनएस की धारा 3(5), 325 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment