
(कोरबा) मुख्य चिकित्सालय कोरबा पूर्व में हुआ सेवा पर्व का शुभारंभ
- 22-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा 22 सितंबर (आरएनएस )। शासन के निर्देशानुसार डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व में दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक सेवा पर्वध् पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस क्रम में कोरबा पूर्व स्थित मुख्य चिकित्सालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस सेवा पर्व का शुभारंभ मुख्य अभियंता (उत्पादन) संजीव कंसल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेश्वरी रावत, विजय सेन चैधरी, वरि. मुख्य रसायनज्ञ मालती जोशी एवं मुख्य रसाययनज्ञ गोवर्धन सिंदार के आतिथ्य में एवं चिकित्सकीय सलाहकार डॉ. एस.सी. खरे, की अध्यक्षता एवं अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सी.पी. जायसवाल की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में उनका संदेश लाइव वीडियो स्क्रीन के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। उक्त अवसर पर उपस्थित जनों ने प्रधानमंत्री जी के संदेश को आत्मसात करने तथा सेवा पर्व के उद्देश्यों को व्यवहार में लाने का संकल्प लिया।इस अवसर पर नरेन्द्र मोदी द्वारा दिये गये उद्वबोधन को उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियो द्वारा ध्यानपूर्वक सुना गया। साथ ही मुख्य अभियंता कंसल ने बताया की सेवा पर्व के अवसर पर डीएसपीएम संयंत्र में सिंगल-यूज प्लास्टिक के उपयोग के विरूद्व जन-जागरूकता अभियान, कपड़े की थैलियों एवं पैंम्पलेट का वितरण एवं विभिन्न पर्यावरणीय विषयों पर कार्यशालाध्सेमिनार का आयोजन भी किया जावेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...