
(कोरबा) मोटरसायकलों की आमने-सामने टक्कर,सीआरपीएफ जवान समेत दो की मौत
- 07-Oct-25 03:17 AM
- 0
- 0
कोरबा, 07 अक्टूबर(आरएनएस)। कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे बरपाली मुख्य मार्ग पर दो मोटरसायकलों के बीच हुई भिड़ंत में सीआरपीएफ जवान समेत दो युवकों की मौत हो गई,वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचवाया।
मिली जानकारी के अनुसार उरगा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे बरपाली मुख्य मार्ग पर एक बाइक चालक विपरित दिशा में गाड़ी चला रहा था इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बाईक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाईकों के परखच्चे उड़ गये और मौके पर ही एक बाइक में सवार सीआरपीएफ जवान पुष्पेंद्र सिंह की मौत हो गई। वहीं
दूसरी बाइक पर सवार मोती सागर निवासी दीपक रोहिदास को गंभीर चोटें आई जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई वहीं, दीपक के साथ गाड़ी में बैठे भूषण रोहिदास को भी गंभीर चोट पहुंची जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
लोकेश
000
Related Articles
Comments
- No Comments...