(कोरबा) मोव्ही एक्ट के तहत 14 वाहनों पर पुलिस ने की कार्रवाई

  • 10-Oct-23 12:04 PM

कोरबा, 10 अक्टूबर (आरएनएस)। राज्य विधानसभा के चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराये जाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा लगाई गई आचार संहिता के परिपालन में देर रात तक सिटी कोतवाली पुलिस ने गौ माता चौक इमलीडुग्गू में कैम्प लगाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बाईक, माजदा, कार समेत 14 वाहनों को पकड़कर मोव्ही एक्ट के तहत कार्रवाई किया साथ ही उनके चालकों को नियम विरूद्ध वाहन चलाने को लेकर उन्हें नोटिस भी थमा दिए।
जानकारी के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सौरभ कुमार के द्वारा आदर्श आचार संहिता का परिपालन कराये जाने के लिए दिशा निर्देश जिला पुलिस विभाग को भी मिला है। इसी कड़ी में एसपी उदय किरण के निर्देशानुसार शहर कोतवाल रूपक शर्मा के नेतृत्व में नियम विरूद्ध दुपहिया, चारचक्का एवं अन्य वाहनों की चेकिंग करने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिससे की इन वाहनों में मादक पदार्थों, कपड़े, नोट एंव ज्वेलरी तथा गिफ्ट वाले सामानों का परिवहन कर मतदाताओं को किसी भी राजनीतिक दल के प्रत्याशी के कारिंदो द्वारा चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित न किया जाए।     
बताया जाता है कि टीआई श्री शर्मा के आदेशानुसार गत रात्रि एएसआई द्वय अजय सिंह, लक्ष्मी कुर्रे,प्र आर लक्ष्मीकांत खरसन, आर सुनील राजपूत, दिलहेर मनहर, श्याम सिहदार, नवरतन सिदार तथा चंद्रकांत गुप्ता के द्वारा 14 वाहनों जिनमें स्वराज माजदा कार, बाइक व अन्य वाहन शामिल थे। उन्हें पकड़कर उनके चालकों व संचालकों से 36 सौ रूपए का जुर्माना समन शुल्क बतौर वसूला गया।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment