(कोरबा) यातायात पुलिस ने 20 हजार 209 प्रकरणों में एक करोड़ 13 लाख 43 हजार किया जुर्माना
- 21-Nov-23 01:09 AM
- 0
- 0
कोरबा, 21 नवंबर (आरएनएस)। औद्योगिक महानगर के नाम से मिनी इंडिया के रूप में जाने जाने वाली कोरबा जिले में हजारों वाहनों से भारी यातायात दबाव के बीच जिले की ट्रैफिक पुलिस ने अल्प स्टाफ होते हुए भी वर्ष 2023 के जनवरी से अक्टूबर महीने तक 20 हजार 209 वाहनों के प्रकरणों में एक करोड़ 13 लाख 43 हजार का जुर्माना किया है।
इनमें न्यायालय में पेश प्रकरण 510 से अर्थदंड 25.39 लाख रुपए तथा समंश शुल्क 87 लाख 73 हजार 900 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है। इस दौरान पूर्व में विभिन्न पुलिस अधीक्षकों के निर्देशानुसार तात्कालीन यातायात थाना प्रभारी के निर्देशन में पूरी कार्रवाई को लीड करते हुए एएसआई मनोज राठौर की मॉनिटरिंग में क्रमशरू एएसआई घनश्याम सिंह, सुदामा पाटले, तरूण जायसवाल, मालिकराम जांगड़े व प्रधान आरक्षकों एवं आरक्षकों की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। मौजूदा समय में नए कार्यवाहक यातायात प्रभारी गोवर्धन माझी के साथ एएसआई राठौर एवं उनकी टीम प्रतिबद्ध होकर मोव्ही एक्ट की कार्रवाई में जुटी हुई है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...