
(कोरबा) युवक पर चाकू की नोंक पर जान लेवा हमला, आरोपियों पर अपराध दर्ज
- 14-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा 14 सितंबर (आरएनएस)। एक युवक को चाकू की नोंक पर धमका कर अपने साथ ले जाकर बर्बरता को अंजाम दिया गया। घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।जानकारी के अनुसार प्रार्थी चिन्नाराव पिता बाबूराव उम्र 31 साल शिवाजी नगर आई'5 थाना सिविल लाईन रामपुर कोरबा का निवासी है। वह कुल तीन भाई है जिसमें छोटा भाई कोण्डाराव 27 साल प्रायवेट काम करता है। 11 सितम्बर को सुबह 10.30 बजे छोटा भाई घर में था और चिन्ना राव अपने काम के लिए चांपा चला गया। ड्यूटी के बाद रात 9 बजे में वापस घर आया। रात 9.30 बजे उसके भांजा एशवा ने फोन कर बताया कि गौतम ने कोण्डाराज मामा को फोन कर घण्टा घर पुराने विवाद में समझौता करने के लिए बुलाया है। तब चिन्ना तुरंत अपने भाई कोण्डाराज को फोन किया, फोन की घंटी बजी भाई ने फोन उठाया तभी गाली-गलौच करने की आवाज सुनाई दी और फोन कट गया। जिसके बाद रात्रि लगभग 11.20 बजे कोण्डाराज ने फोन कर बताया कि उससे मारपीट किये और धर्म अस्पताल कोरबा के बाहर छोड़कर भाग गये हैं। चिन्ना तुरंत धर्म अस्पताल गया जहां उसका भाई कोण्डाराज अस्पताल के बाहर एक बाइक में टिककर खड़ा था, उसके पैर व नाक से खून निकल रहा था।कोण्डाराज ने बताया कि घंटाघर में गौतम सिंह, शनि ठाकुर, नोमोन एवं उसके अन्य दोस्त उसको चाकू दिखाकर जबरजस्ती बाइक में बैठाकर 15 ब्लॉक पंप हाउस रावण मैदान में ले जाकर मारपीट किये। गौतम ने घुटने के पास चाकू से मारा। शनि ने पेचकस से दूसरे पैर के घुटने के पास मारा तथा नोमोन ने सिर में किसी चीज से मारा है एवं किसी एक लड़के ने नाक में मारा। उसके बाद मुझे सभी ने धर्म अस्पताल के सामने छोड़ दिये तथा जान से मारने धमकी व गाली गलौच देते हुए बोल रहे थे अगर थाना में रिपोर्ट करेगा तो तुझे जान से मार देंगे, कोई पूछेगा तो बोल देना गाड़ी से गिर गया हूं। कोण्डाराज नगद पैसा भी रखा था। घायल को रात में ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिन्?नाराव की रिपोर्ट पर आरोपियों गौतम सिंह, शनि ठाकुर, नोमोन एवं उसके अन्य साथी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 118(2), 351(2), 140(2), 296, 3(5) के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...