(कुशीनगर) प्रेमी युगल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का मामला आया सामने
- 03-Jul-25 12:00 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
कोरबा 02 अक्टूबर (आरएनएस)। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया कोरबा इकाई का त्रिवार्षिक चुनाव 29 सितंबर को रशियन हॉस्टल कोरबा में संपन्न हुआ। चुनाव हेतु छत्तीसगढ़ राज्य शाखा से शैलेश शुक्ल को पर्यवेक्षक मनोनीत किया गया। चुनाव अधिकारी श्रीमती रीता शर्मा ने परिणामों की घोषणा की। उपरोक्तानुसार अध्यक्ष सतीश शुक्ल, उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा और त्रिभुवन कौशिल, चेयरमैन संदीप सेठ, कोषाध्यक्ष पी एल मिरेंद्र के निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण हुई। चेयरमैन ने शैलेन्द्र नामदेव को सचिव एवं राहुल गुप्ता को संगठन सचिव मनोनीत किया। अन्य मनोनीत सदस्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती रीना मिश्रा, एडवेंचर प्रमोशन प्रभारी त्रिभुवन कौशिल, पर्यावरण संरक्षण प्रभारी विजेश एनवी और छात्रावास विकास कार्यक्रम प्रभारी ई. जयन, मीडिया समन्वयक ई जयन व तरुण मिश्रा शामिल है। 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले सभी पूर्ववर्ती सदस्यों को पर्यवेक्षक द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गये। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम के सदस्यों को प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया गया। वरिष्ठ सदस्य सुमन सेठ, एम आर पति को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। चेयरमैन संदीप सेठ ने टीम को यूथ हॉस्टल के उत्थान के लिए सदस्य बनाकर कार्य करने और कार्यक्रमों में प्रतिभागियों को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। अध्यक्ष सतीश शुक्ला ने सदस्यों से कार्यक्रमों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेने और उसके अनुरूप कार्य करने को कहा। सचिव शैलेन्द्र नामदेव ने संचालन किया और सचिव राहुल गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies