
(कोरबा) रजत जयंती गार्डन में जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधों का किया रोपण
- 22-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
० मेयर इन काउंसिल सदस्य हितानंद अग्रवाल व सरोज शांडिल्य, पार्षदों सहित निगम के अधिकारी-कर्मचारियो ने किया पौधरोपणकोरबा 22 सितंबर (आरएनएस )। नगर पालिक निगम कोरबा के बालको जोन अंतर्गत लाल घाट स्थित रजत जयंती गार्डन में नगर निगम की मेयर इन काउंसिल के सदस्यों एवं पार्षद गणों ने विविध प्रजातियों के पौधों का रोपण किया, उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण किये जाने वृक्षारोपण को बढ़ावा देने एवं आरोपित पौधों के संरक्षण संवर्धन व पर्यावरण के संरक्षण के प्रति सबकी सहभागिता व सहयोग का आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा बालको जोन के अंतर्गत आने वाले लालघाट बस्ती में मुख्य मार्ग के किनारे रजत जयंती गार्डन की स्थापना कराई गई है। निगम के द्वारा उक्त गार्डन में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, मेयर इन काउंसिल के सदस्य हितानंद अग्रवाल व सरोज शांडिल्य, पार्षद चेतन सिंह मैत्री व मंगल सिंह बंदे ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति प्रदान करते हुए वृक्षारोपण किया तथा विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे।इस मौके पर उद्यान अधीक्षक आनंद सिंह राठौर, सहायक अभियंता अभय मिंज सहित निगम के अन्य अधिकारीध्कर्मचारियो व उपस्थित नागरिकों ने भी वृक्षारोपण करते हुए विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया। इस मौके पर मेयर इन काउंसिल के सदस्य हितानंद अग्रवाल व सरोज शांडिल्य सहित पार्षदों व जनप्रतिनिधियों ने अधिक से अधिक संख्या में पौधों का रोपण करने, वृक्षारोपण को बढ़ावा देने, आरोपित किए गए पौधों के संरक्षण संवर्धन व पर्यावरण के संरक्षण की महती आवश्यकता बताते हुए इसमें सब की सहभागिता व सहयोग का आग्रह किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...