
(कोरबा) रेंकी पुल से बहा व्यक्ति मृत मिला, गांव में शोक की लहर
- 09-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा 09 जुलाई (आरएनएस)। कोरबा जिले के हरदी बाजार गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया। बीते दिन रेंकी पुल से बह गए सुकालू पटेल का शव मंगलवार को घटना स्थल से करीब 150 मीटर दूर नदी किनारे औंधे मुंह पड़ा हुआ मिला। सुकालू पटेल की तलाश में रेस्क्यू टीम कल शाम से जुटी हुई थी। मंगलवार को नदी की धार कुछ कम हुई तो ग्रामीणों को शव दिखाई दिया। तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई।सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा और अन्य वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। इस हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने सुकालू पटेल के असमय निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं जताईं।
Related Articles
Comments
- No Comments...