(कोरबा) रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर सह प्रबुद्ध जन सम्मेलन आयोजित

  • 03-Oct-25 12:00 AM

कोरबा , 03 अक्टूबर (आरएनएस)। गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत 27 सितंबर 2025 को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा कोरबा छत्तीसगढ़ एवं शासकीय इंजीनियर विश्वेश्वरैया स्नाकोत्तर महाविद्यालय कोरबा जिला कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर सह प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसमें चेयरमैन अध्यक्ष राम सिंह अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित कर छात्र-छात्राओं को रक्तदान हेतु प्रेरित करते हुए जीवन में उच्च आदर्शो सहित रेडक्रॉस के मूल सात सिद्धांतों को अपनाने तथा अपने जीवन के अनुभवों को भी साझा करते हुए शिक्षा प्राप्त कर उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित किए। कार्यक्रम में प्राचार्य शिखा शर्मा, वाइस चेयरमैन राजेंद्र तिवारी, सोशल साइंटिस्ट प्राध्यापक जफर अली, संतोष सिंह, ब्लड बैंक के चिकित्सकों सहित पूरी टीम, महाविद्यालय के प्राध्यापकों, अतिथि प्राध्यापकों, पूरे स्टाफ सहित छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment