(कोरबा) रेल महाप्रबंधक ने लिया कोरबा सेक्शन का जायजा
- 29-Oct-23 06:34 AM
- 0
- 0
कोरबा, 29 अक्टूबर (आरएनएस)। अरसे बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के महाप्रबंधक आलोक कुमार का कोरबा आगमन हुआ। उन्होंने बिलासपुर-कोरबा सेक्शन के साथ कोरबा क्षेत्र का जायजा लिया। उनके साथ रेलवे के तकनीकी, वाणिज्यिक और सुरक्षा मामलों के अधिकारी उपस्थित थे। स्पेशल सैलून से अपनी टीम के साथ महाप्रबंधक ने रेल सेक्शन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया। संबंधित जानकारी हासिल की। कोरबा पहुंचने पर स्थानीय अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। कोरबा-गेवरारोड सेक्शन का मुआयना करने के साथ अधिकारी के द्वारा मुख्य रूप से कोयला लोडिंग और यात्री सुविधाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई। स्थानीय समस्याओं के बारे में भी उन्हें अवगत कराया गया। इस दौरान प्रतिदिन एसईसीएल की माइंस से मालगाडिय़ों के द्वारा अन्य राज्यों को भेजे जाने वाले कोयला को लेकर ब्यौरा प्राप्त किया गया। बताया गया कि कई तरह की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए दबाव बढ़ रहा है इसलिए इस तरफ फोकस है। कुछ घंटे कोरबा में गुजारने के बाद रेलवे जीएम बिलासपुर रवाना हो गए। उनके दौरे के मद्देनजर आरपीएफ और अन्य स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं।
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...