(कोरबा) लक्ष्मी देवांगन के खिलाफ लामबन्द हुआ देवांगन समाज

  • 01-Nov-23 12:00 AM

कोरबा, 01 नवंबर (आरएनएस)। विधानसभा चुनाव 2023 के जोर पकड़ते ही आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कुछ दिन पूर्व देवांगन समाज के लक्ष्मी देवांगन ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा था कि जब लखन लाल देवांगन महापौर थे तब समाज के लिए जमीन की मांग की गई थी पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया। जब वह संसदीय सचिव बने तब भी उनसे समाज के लिए जमीन मांगी गई तब भी उन्होंने ध्यान नहीं दिया। वही जयसिंह अग्रवाल से जमीन मांगी गई तो तत्काल उन्होंने जमीन देते हुए भूमिपूजन किया। जब खुद लखनलाल विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं तब उन्हें समाज की याद आ रही है।लक्ष्मी देवांगन का वीडियो जारी होते ही पलटवार करते हुए भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन के समर्थन में समाज के लोग सामने आए हैं। बुधवारी बाजार स्थित परशुराम भवन में एक बैठक कर लक्ष्मी देवांगन के आरोपों का खंडन करते हुए कहा गया की लक्ष्मी देवांगन समाज के कोई अध्यक्ष नहीं है। गिरधारी लाल देवांगन छुरी निवासी ने कहा कि लक्ष्मी देवांगन कभी अध्यक्ष नहीं रहे हैं। वो गलत बयान बाजी कर रहे हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment