(कोरबा) लमना-जटगा सड़क पर हाथियों ने रात में किया जाम

  • 17-Oct-24 12:00 AM

कोरबा 17 अक्टूबर (आरएनएस)। कटघोरा वन मंडल अंतर्गत केंद्ई रेंज के कोरबी- चोटिया सर्किल के सीमावर्ती क्षेत्र चोरधोवा के आसपास लगभग 40 हाथियों के झुंड ने जंगल में डेरा जमाया है। आए दिन किसानों की खड़ी फसल को चैपट कर रहे हैं। 15 अक्टूबर की रात्रि लमना-जटगा मार्ग पर करीब 1 घंटे तक अपने झुंड से अलग होकर तीन दंतैल हाथियों ने उत्पात मचाया। हाथी मित्र दल स्टाफ एवं डायल 112 के पहुंचने व सायरन बजाने के बाद भी हाथी मार्ग में डटे रहे। काफी मशक्कत के बाद ग्रामवासियों के सहयोग से हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा गया तब जाकर स्थानीय रहवासियों एवं वाहन चालकों ने राहत की सांस ली।विभागीय तौर पर बताया जा रहा है कि 48 हाथियों का झुंड दो भागों में बंटा है। कुछ हाथी कोदवारी पहाड़ में और कुछ दल बेलबंधा पहाड़ में है। 4 हाथी देर शाम बेलबंधा पहाड़ से उतरकर लामीदहरा में मनोज के खेत धान खाते नजर आए। आसपास के समस्त ग्रामवासियों को सतर्क रहने कहा गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment