(कोरबा) लैब टेक्निशियन भर्ती परीक्षा के लिए उडऩदस्ता दल गठित

  • 04-Oct-24 12:00 AM

कोरबा 04 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रयोगषाला तकनीषियन (लैब टेक्निषियन) भर्ती परीक्षा का आयोजन 06 अक्टूबर 2024 दिन रविवार को समय दोपहर 02 बजे से 04:15 बजे तक आयोजित होगी। कलेक्टर ने परीक्षा केंद्रों के आकस्मिक निरीक्षण हेतु उडऩदस्ता दल के गठन हेतु आदेष जारी किए हैं। उक्त दल अंतर्गत परीक्षा केंद्र 22001 से 22008 के लिए तहसीलदार दीपका श्री अमित कुमार केरकेट्टा, सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अमिता साहू तथा व्याख्याता षासकीय उच्चतर माध्य. विद्यालय कनकी श्री सुखीराम यादव को षामिल किया गया है। इसी प्रकार परीक्षा केंद्र 22009 से 22017 तक अतिरिक्त तहसीलदार कोरबा श्री किषोर कुमार षर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी कोरबा एवं षासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नोनबिर्रा श्री संजू खाखा की ड्यूटी निर्धारित की गई है। उपरोक्त अधिकारी-कर्मचारियों को परीक्षा प्रारंभ होने के आधे घंटे पूर्व अपनी उपस्थिति कलेक्टर कार्यालय में नोडल अधिकारी को अनिवार्य रूप से देने के लिए निर्देिषत किया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment