
(कोरबा) विद्या भारती द्वारा प्रांतीय वैदिक महोत्सव का शुभारंभ
- 28-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा 28 सितम्बर (आरएनएस)। 26 सितंबर 25 को सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीएसईबी कोरबा (पूर्व) में विद्या भारती द्वारा भैया-बहनों के लिए आयोजित प्रांतीय वैदिक महोत्सव का शुभारंभ विधिवत् सांस्कृतिक परंपरा के अनुसार किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोरबा नगर निगम के आयुक्त आशुतोष पाण्डेय एवं अध्यक्षता विद्या भारती मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जुड़ावन सिंह के द्वारा किया गया। इस आयोजित कार्यक्रम में अन्य पदाधिकारी के रूप में सरस्वती शिक्षा समिति के अध्यक्ष नान भाई पटेल , व्यवस्थापक जोगेश लांबा, वनांचल सेवा न्यास समिति के सचिव चंद्र किशोर श्रीवास्तव , प्रांत संयोजक श्री अनिल शर्मा, क्षेत्रीय सहसंयोजक श्री प्रेमलाल पटेल, कोरबा विभाग समन्वयक श्री दीपक सोनी, समन्वयक श्री सूर्य कुमार पांडे, पूर्व व्यवस्थापक एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री विकास जोशी, विभिन्न विभागों से आए हुए प्राचार्य ध्प्रधानाचार्य, आचार्य ध्आचार्या, स्थानीय विद्यालय के कार्यक्रम प्रभारी एवं प्रतिभागी भैयाध् बहनों की उपस्थिति रही। इस सांस्कृतिक महोत्सव में 18 विधाओ की प्रतियोगिता जिसमें रंगोली, चित्रकला, निबंध, स्वरचित कविता, प्रश्न मंच, मूर्ति कला, गीता पाठ, वंदे मातरम गायन, व्यक्तिगत गीत,एकलभजन, एकल अभिनय, आचार्य पत्र वाचन, तात्कालिक भाषण, मानस प्रथमाक्षरी, कथा कथन एवं तबला वादन से संबंधित प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। मुख्य अतिथि आयुक्त आशुतोष पाण्डेय द्वारा विद्या भारती से आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव की प्रशंसा करते हुए इस डिजिटल युग में भी अपनी सांस्कृतिक धरोहर को बचाए रखने का एकमात्र श्रेय सरस्वती शिशु मंदिर को दिया गया । यह महोत्सव 28 सितंबर तक आयोजित होगा। इस सांस्कृतिक महोत्सव का मूल उद्देश्य हमारे भैया ध्बहनों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का श्रेष्ठतम प्रयास रहा है । अंत में इस आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उपस्थित अतिथियों का आभार प्रदर्शन करते हुए संपन्न किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...