(कोरबा) विद्युत उत्पादन कंपनी के एमडी पद की दौड़ में अधिकारियों का नाम सरगर्म

  • 29-Nov-24 12:00 AM

कोरबा 29 नवंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के वर्तमान प्रबंध निदेशक (एमडी) संजीव कुमार कटियार का कार्यकाल शुक्रवार को समाप्त हो रहा है। उनकी सेवानिवृत तो 30 सितंबर को हो चुकी थी, पर नियुक्ति आदेश के मुताबिक उनका कार्यकाल नवंबर माह तक था। अब नए एमडी की नियुक्ति को लेकर विद्युत कंपनी परिसर में चर्चा का दौर शुरू हो गया है। इस पद के लिए वर्तमान एमडी कटियार समेत आधा दर्जन से भी अधिक अधिकारियों के नाम सरगर्म है।शनिवार अवकाश होने की वजह से विद्युत कंपनी में कार्यरत अधिकारी- कर्मचारी शुक्रवार को सेवानिवृत हो जाएंगे। इसमें प्रमुख नाम उत्पादन कंपनी के एमडी का शामिल है। वर्तमान एमडी कटियार वर्ष 2022 से इस पद पर हैं, तत्कालीन एमडी एनके बिजौरा के सेवानिवृत होने पर उनकी पदस्थ किया था। कटियार अपने कार्यकाल को बढ़ाने सतत प्रयासरत हैं, पर कार्यकाल बढ़ता है अथवा नहीं। यह तो शुक्रवार को स्पष्ट हो पाएगा। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने कुछ माह पहले आदेश जारी कर कहा था कि संविदा नियुक्ति या सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाएगा। इस नियम को पालन किया जाता है तो वर्तमान एमडी के समक्ष दिक्कत आ सकती है। उनके अलावा इस पद की दौड़ में सबसे आगे कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा हैं। इनके कार्यपालक निदेशक (एसएंडपी) एवं एचटीपीपी प्रभारी सीएल नेताम, मुख्य अभियंता एचआर हेमंत सिंह, कार्यपालक निदेशक अरूण वर्मा, सेवानिवृत अधिकारियों में संजय शर्मा, आरके श्रीवास व पूर्व एमडी राजेश वर्मा, एनके बिजौरा, सीपी पांडेय दौड़ में शामिल है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment