
(कोरबा) विधायक प्रेमचंद पटेल ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में किया श्रमदान और पौधारोपण
- 26-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
० गांव को साफ-सुथरा रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी दृ डॉ. पवन सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत० प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट से ग्रामीणों को मिलेगा आजीविका का अवसर दृ सीईओ जिला पंचायतकोरबा ,26 सितंबर (आरएनएस )।स्वच्छता ही सेवा-स्वच्छोत्सव 2025 के तहत जनपद पंचायत कटघोरा के ग्राम पंचायत ढेलवाडीह में गुरुवार को जिला स्तरीय एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कटघोरा विधायक श्री प्रेमचंद पटेल ने बाजार स्थल की सफाई कर श्रमदान किया और पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार सिंह ने कहा कि गांव को स्वच्छ रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। जब हम अपने घर, आंगन और गांव को स्वच्छ रखेंगे तभी समाज स्वस्थ रह सकेगा। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री दिनेश कुमार नाग ने बताया कि शीघ्र ही ग्राम ढेलवाडीह में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर शुरू किया जाएगा। इसके माध्यम से आसपास के 20 किलोमीटर क्षेत्र से प्लास्टिक संग्रह कर उसकी छटाई, सफाई और प्रसंस्करण कर बाहर सप्लाई की जाएगी। इससे ग्रामीणों को आजीविका के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने बताया कि आज ग्रामीण गीले कचरे से खाद बना रहे हैं और शौचालय का नियमित उपयोग कर स्वच्छता के महत्व को समझ चुके हैं।स्वच्छता समिति की सभापति एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुषमा रवि रजक ने कहा कि स्वच्छता से ही स्वास्थ्य संभव है। हर घर से निकलने वाले सूखे कचरे को स्वच्छता दीदियों को देकर उचित निपटान करें। कार्यक्रम को ग्राम पंचायत ढेलवाडीह की सरपंच श्रीमती कौशल्या देवी कंवर ने भी संबोधित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार सिंह ने उपस्थित जनों को स्वच्छता शपथ दिलाई। जिला स्तरीय स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, ग्रामीणों ने बाजार स्थल की साफ सफाई करके श्रमदान किया।सीईओ जनपद पंचायत कटघोरा श्री यशपाल सिंह ने आभार माना।इस अवसर पर जनपद सीईओ कटघोरा यशपाल सिंह, अतिरिक्त सीईओ खगेश कुमार निर्मलकर, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) विमल धीरहि, विभिन्न जनपद प्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, स्व-सहायता समूह की महिलाएं और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...