(कोरबा) विभिन्न पदों में भर्ती हेतु प्लेसमेंट कैंप का आयोजन आज
- 23-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा , 23 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्षन केंद्र कोरबा में 23 अक्टूबर 2024 को विभिन्न पदों में भर्ती हेतु प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। उक्त प्लेसमेंट कैंप अंतर्गत एनआईआईटी लिमिटेड कंपनी तथा टाटा एआईए लाइफ इंष्योरेंस कंपनी अंतर्गत रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। रिक्त पदों में एनआईआईटी लिमिटेड कंपनी में आईसीआईसीआई बैंक अंतर्गत रिलेषनषिप मैनजर के 20 पद हेतु षैक्षणिक योग्यता 10 वीं, 12वीं एवं स्नातक, आयु 20 से 25 वर्ष वेतनमान 22,000 एवं कार्य स्थल रायपुर निर्धारित है। एक्सिस बैंक ब्रांच रिलेषनषिप ऑफिसर (असिस्टेंट मैनेजर) के 18 पद हेतु षैक्षणिक योग्यता 10 वीं, 12वीं एवं स्नातक, आयु 20 से 30 वर्ष वेतनमान 35000 एवं कार्य स्थल रायपुर निर्धारित है। इसी प्रकार टाटा एआईए लाइफ इंष्योरेंस कंपनी अंतर्गत बिजनेस एसोसिएट मैनेजर के 05 पद, लीडर मैनेजर के 10 पद, डिस्ट्रीब्यूषन मैनेजर के 10 पद एवं इंष्योरेंस एडवाइजर के 20 पद के लिए भर्तियां की जाएंगी। इस हेतु षैक्षणिक योग्यता स्नातक, आयु सीमा 40 वर्ष, वेतनमान 20,000 प्रतिमाह एवं कार्यस्थल कोरबा निर्धारित है। इच्छुक आवेदक 23 अक्टूबर को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्षन केंद्र कोरबा में प्रात: 11 बजे उपस्थित होकर योग्यतानुसार रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...