(कोरबा) विश्व आर्थराइटिस दिवस पर 12 को 80 प्रकार के वात रोगों की नि: शुल्क जांच

  • 11-Oct-23 12:00 AM

कोरबा 11 अक्टूबर (आरएनएस)। विश्व आर्थराइटिस दिवस पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्टएविश्व हिंदू परिषद एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयर्वेदानुसार वात रोगों जांच चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर 12 अक्टूबर को पतंजलि चिकित्सालय निहारिका रोड कोरबा में आयोजित किया जाएगा।सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित शिविर के संबंध में अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ नाड़ी वैद्य डा नागेंद्र नारायण शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 12 अक्टूबर को वल्र्ड आर्थराइटिस डे मनाया जाता हैं, इसका उद्देश्य लोगो को वात रोगों आर्थराइटिस के प्रति जागरूक करना है, ताकि इस बीमारी से बचा जा सके। इसी तारतम्य में सभी 80 प्रकार के वात रोगों के लिए नि: शुल्क आयुर्वेद योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें वात रोगियों का त्रिविध परीक्षण कर रोगोपचार के लिए परामर्श दिया जाएगा। वात रोग का एक बड़ा कारण कैल्शियम की कमी होना भी है, इसके लिए शिविर में अस्थि खनिज घनत्व बोन मिनरल डेंसिटी, की नि:शुल्क जांच बीएमडी मशीन द्वारा कोलकाता के टैक्नीशियन द्वारा की जाएगी।साथ ही समस्त प्रकार के वात रोगों के लिए उपयोगी वातशामक काढ़ा भी नि: शुल्क पिलाया जाएगा। शिविर में आए वात रोगियों के लिए उपयोगी स्वास्थ्य पुस्तिका नि: शुल्क देने के साथ उपयोगी योगाभ्यास तथा प्राणायाम का अभ्यास कराकर प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। वात रोगियों के लिए उपयोगी जीवनशैली के बारे में परामर्श देने के उनके लिए लाभकारी दिनचर्या, ऋतुचर्या, आहार, विहार के विषय में परामर्श दिया जाएगा। लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष शिव जायसवाल एवं विश्व हिंदु परिषद के जिलाध्यक्ष नीतीश डालमिया ने अंचलवासियों से गुरुवार को सभी 80 प्रकार के वातरोगों के लिए आयोजित शिविर का लाभ उठाने कहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment