(कोरबा) विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस: चिंता और अवसाद से बचने अपनी काबिलियत के मुताबिक बनाएं लक्ष्य

  • 11-Oct-23 12:00 AM

कोरबा 11 अक्टूबर (आरएनएस)। शासकीय इंजीनियर विश्वैश्वरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष डा अवन्तिका कौशिल ने छात्र-छात्राओं को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष सन 1992 से संपूर्ण विश्व में मानव को पिता अवसाद जैसी मानसिक बीमारियों से बचाने एवं जनसामान्य में जागरूकता लाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। प्रतिवर्ष इसकी एक थीम होती हैए इस बार वर्ष 2023 में इसकी थीम है. अच्छे मानसिक स्वास्थ्य पर हर किसी का अधिकार है।मनोविज्ञान के विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए विभागाध्यक्ष ने कहा कि यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम मानव के मानसिक स्वास्थ्य के उन्नयन के लिए प्रयास करें। सभी को समझाए कि वर्तमान जीवनशैलीए खानपान व्यवसायिक उत्तरदायित्वों के पालन के साथ हमें अपने मनपसंद कार्यों को करना चाहिएए इससे हमें खुशी मिलती है। मानसिक अस्वस्थ्यता के कारणों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन को जीने का ढंग बदलने की आवश्यकता है। भौतिकवादी बनने में हम अपना सारा समय लगा देते है। इसलिए उच्च लक्ष्य बनानाए उसे हासिल करने में हमने अपनी शांति और सुख खो दिया और सदैव चिंतित और दुखी रहते है। चिंता और अवसाद से बचने के लिए हमें अपनी काबिलियत के अनुसार अपना लक्ष्य बनाना चाहिएए जिन्हें हासिल करके हमें खुशी होती है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अस्पताल के मनोवैज्ञानिक संजय तिवारी ने कहा कि मनोविज्ञान के विद्यार्थियों का नैतिक दायित्व है कि वे मानसिक स्वास्थ्य के उन्नयन के लिए प्रयास करे। जिस प्रकार एक साफ्टवेयर इंजीनियर अपनी तकनीकी का उपयोग समस्या के समाधान में करता हैए उसी प्रकार मनोवैज्ञानिकों को भी मनोविज्ञान के सिद्धांतों का उपयोग दैनिक जीवन में करते हुए चिंता अवसाद के लक्षणों से ग्रस्त व्यक्तियों की मदद करनी चाहिए। प्रभारी प्राचार्य अल्का श्रीवास्तव ने अपने आशीर्वचनों में सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वयं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहते हुए मानसिक स्वास्थ्य के लिए जागरूक फैलाने का आह्वान किया।कार्यक्रम में वनस्पति विभाग की विभागाध्यक्ष डा आरबी शर्मा व अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डा एमएल अग्रवाल, मनोविज्ञान विभाग के अतिथि व्याख्याता हेमलता पटेल एवं धनेश्वर यादव तथा छात्र-छात्राएं शामिल रहे। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मनोविज्ञान विभाग में सभी छात्र-छात्राओं के लिए क्वीज कांपीटिशन आयोजित किया गया। इसमें गुनगुन केशरवानी को प्रथम, मुकेश कुमार को द्वितीय स्थान तथा सना खातून को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment