
(कोरबा) विश्व हृदय दिवस पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 29 को
- 27-Sep-25 02:06 AM
- 0
- 0
कोरबा, 27 सितबंर (आरएनएस)। 29 सितंबर विश्व हृदय दिवस पर स्वस्थ भारत समृद्ध भारत अभियान के अंतर्गत चलो आयुर्वेद की ओर मिशन के तहत आयुष मेडिकल एसोसिएशन, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, आरोग्य भारती एवं विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वाधान में सभी प्रकार के हृदय रोगों के अलावा स्त्री पुरुषों एवं बच्चों के सभी प्रकार के सामान्य, कष्टसाध्य एवं असाध्य रोगों हेतु निशुल्क आयुर्वेदिक, नेचुरोपैथी, पंचकर्म, षटकर्म, योग एवं ग्रह चिकित्सा परामर्श उपचार तथा निशुल्क इसीजी जांच एवं सीपीआर थेरेपी (सावित्री आसन) प्रशिक्षण शिविर दिनाँक 29 सितंबर 2025 सोमवार को पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषाधलय महानदी काम्प्लेक्स निहारिका रोड कोरबा में प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित है।
शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा, नाड़ीवैद्या डॉ.वागेश्वरी शर्मा एवं नाड़ीवैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा चिकित्सकीय सेवाएं देंगे। शिविर में विभिन्न बीमारियों के परीक्षण के साथ परामर्श दिया जाएगा। इसके साथ ही उच्च रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) व मधुमेह (शुगर) की निरूशुल्क जांच कर दवाएं दी जाएगी।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...