
(कोरबा) शव ले जाने के लिए नहीं हो पाई शव वाहन और एम्बुलेंस की व्यवस्था, कचरा गाड़ी से ले जाना पड़ा शव
- 09-Jul-25 12:08 PM
- 0
- 0
कोरबा, 09 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में प्रशासनिक लापरवाही की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बांकिमोंगरा थाना क्षेत्र में एक महिला की अधजली लाश मिलने के बाद, पुलिस को शव को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस या शव वाहन तक उपलब्ध नहीं कराया गया। मजबूरी में पुलिस को नगर पालिका की कचरा ढोने वाली गाड़ी का सहारा लेना पड़ा।
महिला की पहचान गीता श्री विश्वास के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अपनाई और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने स्श्वष्टरु (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) से शव वाहन की मांग की, लेकिन वहां से कोई मदद नहीं मिली।
अंतत:, कोई विकल्प न होने के कारण, पुलिस को महिला के शव को नगर पालिका की कचरा गाड़ी में रखकर अस्पताल भेजना पड़ा। इस संवेदनहीन व्यवहार ने प्रशासन की कार्यप्रणाली और व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...