(कोरबा) शिक्षक का रेलवे ट्रैक में मिला क्षत-विक्षत शव

  • 13-Oct-25 05:40 AM


कोरबा, 13 अक्टूबर (आरएनएस)। कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र में एक शिक्षक का शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है। रविवार रात गेवरा रोड रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रैक पर शव को टुकड़ों में बंटा देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
मृतक की पहचान 50 वर्षीय संतोष नायर के रूप में हुई है, जो दीपका ऊर्जा नगर में रहता था और बीकन इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाता था। बताया गया कि संतोष लगभग दो साल पहले ही परिवार के साथ केरल से कोरबा आया था। सूचना मिलने पर कुसमुंडा पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की टीम मौके पर पहुंची। काफी मुश्किलों के बाद शव की शिनाख्त हो पाई और परिजनों को सूचना दी गई। इस घटना को ने प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला बताया है, हालांकि मौत की असल वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment