(कोरबा) शिव मंदिर के पास मिला गोवंश का कटा सिर और मांस, आक्रोशित लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी

  • 17-Jul-25 12:00 AM

कोरबा 17 जुलाई (आरएनएस)। शहर के आरा मशीन मोहल्ले में मंगलवार को तनाव का माहौल बन गया, जब एक शिव मंदिर के पास गोवंश का कटा हुआ सिर और मांस के टुकड़े पड़े मिले। घटना की जानकारी फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और गहरी नाराजगी व्यक्त की।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरा मशीन और विद्युत मंडल कॉलोनी के बीच स्थित शिव मंदिर के समीप गोवंश के अवशेष देखे गए। यह नजारा देख वहां मौजूद लोग भड़क उठे। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर यह आपत्तिजनक कृत्य किया है।घटना से आहत लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि ऐसे गौहत्यारे की जल्द पहचान कर उसे गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे। मौके पर पुलिस बल भी पहुंचा और हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की।पुलिस ने अवशेषों को मौके से हटाकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि इस मामले में सघन जांच की जाएगी और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment