
(कोरबा) संकल्प महिला मंडल ने वनवासी छात्रावास में कन्या भोज के साथ बांटे उपहार
- 28-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा 28 सितम्बर (आरएनएस)। हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) कोरबा पश्चिम के संकल्प महिला मंडल ने नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में माँ सर्वमंगला वनवासी कन्या छात्रावास पहुंचकर उपहार बांटा। संकल्प महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती रूबी श्रीवास्तव की अगुवाई में मां दुर्गा स्वरूप कन्याओं की पूजा-अर्चना के बाद कन्या भोज भी कराया गया। उल्लेखनीय है कि संकल्प महिला मंडल समय-समय पर जनसेवा व परोपकार के कार्य दायित्वों को निभाता रहा है।इस अवसर पर उपाध्यक्ष अभिलाषा गुप्ता, मिनती स्वेन व कविता पंड्या, सचिव संगीता कोरम, सह-सचिव मधु जायसवाल व मंजूषा बरडिया, कोषाध्यक्ष हर्षिता श्रीवास्तव, क्रीड़ा सचिव दिव्या देवांगन एवं सांस्कृतिक सचिव दीक्षा गुप्ता उपस्थित रहीं।
Related Articles
Comments
- No Comments...