
(कोरबा) सड़क निर्माण का कार्य सिंचाई विभाग ने किया, लालपुर पंचायत ने लिया लाभ
- 06-Oct-25 02:46 AM
- 0
- 0
0 ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की
कोरबा, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के लालपुर पंचायत में गजब खेल करने में सरपंच और सचिव ने साहस दिखाया। संतोष कश्यप के घर से चर्च होते हुए डेम मार्ग पर सडक का निर्माण एरिगेशन विभाग द्वारा किया गया। ग्राम पंचायत ने इसे अपने नाम पर दर्शाकर 2,14,353 रुपए की राशि निकाल ली। ग्रामीणों ने कई खुलासे किए और प्रशासन से जांच के साथ कार्रवाई की मांग की।
बताया गया कि नया सोसाइटी भवन तक के सीसी रोड को भी पंचायत का बताकर 2 लाख रुपये का भुगतान करा लिया गया। नियमानुसार भुगतान सीधे वेंडर या फर्म के खाते में होना चाहिए, लेकिन यहां राशि सीधे सरपंच धनेश्वर सिंह ओरकेरा के खाते में स्थानांतरित की गई। वर्ष 2024-25 में मंच निर्माण हेतु दो बार भुगतान 40,000 रुपए, चबूतरा निर्माण 19,000 रुपए, सीसी रोड निर्माण सामग्री 74,353 रुपए, पचरी निर्माण 74,880 रुपए, सबमर्शीबल पम्प व सिंटेक्स सामग्री 49,900 रुपए, बोर खनन 1,99,000 रुपए, बाउंड्री वाल निर्माण 1,19,868 रुपए, चर्च में बाउंड्री वाल निर्माण 1,20,000 रुपए, रोड मरम्मत एवं पुलिया सामग्री 50,000 रुपए, हेंडपम्प हेतु सामग्री 30,000 रुपए सहित बोर खनन, सबमर्शीबल पम्प, सीमेंट-गिट्टी, सामग्री क्रय और अन्य मदों में भी लाखों रुपये का भुगतान गोलमाल किया गया है। एक निर्माण कार्य के 70 हजार रुपए हुसैन पान मसाला को दे दिया गया है। जबकि डेम के पास बोर की राशि 48 हजार रुपए रविशंकर के खाते में ट्रांसफर की गई। ग्राम पंचायत लालपुर के सरपंच धनेश्वर सिह के निजी खाते में लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है, वहीं ग्राम सचिव हसन अली इस भ्रष्टाचार के खेल में शामिल हैं। कहा गया कि सचिव को कई अधिकारियों ने सह देकर रखा है इसलिए वह इस विकासखंड और पंचायत से नहीं हट रहा है। प्रशासन के पास तथ्यों के साथ मामले की जानकारी दी गई है और कार्रवाई की मांग की गई है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...