
(कोरबा) सभी विद्यार्थी शिक्षकों का सम्मान करे - हितानंद
- 09-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा 09 अक्टूबर (आरएनएस)। संपूर्ण छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान अंतर्गत विद्यालयों का सामाजिक अंकेक्षण 2025- 26 आयोजित हो रहा है। अंकेक्षण हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए जा रहे हैं एवं विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि समाज के सम्माननीय एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों को अंकेक्षण में आमंत्रित किया जाए। इसी कड़ी में शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला सेक्टर 5 तथा शासकीय कन्या उच्चतर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बालको नगर में मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान अंतर्गत विद्यालय का सामाजिक अंकेक्षण आयोजित हुआ। अंकेक्षण के दौरान नोडल अधिकारी एवं आमंत्रित अतिथियों द्वारा बच्चों से प्रश्न पूछे गए। आमंत्रित मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं डप्ब् सदस्य हितानंद अग्रवाल जी ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से सामूहिक बातचीत की। उन्होंने विद्यालय में मिल रही सुविधाओं एवं शिक्षा की गुणवत्ता के विषय में विद्यार्थियों से पूछा। विद्यालय के भवन एवं सरकारी योजनाओं के बारे में बातचीत की। मध्यान्ह भोजन, भारत के प्रधानमंत्री, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, भारत की आजादी जैसे अनेक सवाल उन्होंने बच्चों से पूछे। इस दौरान उपस्थित सभी अतिथियों ने कई सवाल बच्चों से किए, जिससे विद्यालय में चल रही शिक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी मिल सके। कार्यक्रम के दौरान शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला सेक्टर 5 से नोडल अधिकारी श्रीमती रिंकू लोथ जी, विभा सिंह ठाकुर जी, सबीना तबस्सुम जी, अनीता राठौर जी, लता यादव जी, सावित्री वैष्णव जी, उषा शुक्ला जी, विनीता तिवारी जी, दीपा मिश्रा जी, शिखा पांडे जी, श्रद्धा साहू जी, राजेश्वरी चंद्रा जी साथ ही समाज के अन्य वर्ग के महानुभावों में शाला प्रबंधन विकास समिति की अध्यक्ष अर्चना रुणिझा जी, सुधीर शर्मा जी, जगमोहन चैहान जी, रथ राम देवांगन जी, संगीता श्रीवास जी, यशोदा यादव जी, शासकीय कन्या उत्तर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बालको नगर से अवलोकन कर्ता अधिकारी प्रभात भगत जी, अनीता राठौर जी, प्रभारी प्राचार्य एन तिवारी जी, प्रभारी प्रधानाध्यापक ए वाहने जी, उर्मिला राठौर जी, इंदु राठौर जी, शिवनारायण कुंभकार जी अन्य शिक्षक शिक्षिका गण एवं विद्यालय के विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...