
(कोरबा) सरस्वती शिशु मंदिर बुधवारी में वार्षिक परीक्षा परिणाम हुए घोषित
- 01-May-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा 01 मई (आरएनएस)। सरस्वती शिशु मंदिर, बुधवारी बाजार कोरबा ने अपने वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस वर्ष का सफलता प्रतिशत 98.16: रहा, और अधिकतर कक्षाओं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय प्रबंधन ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।विद्यालय में लगभग 3000 छात्र-छात्राएं हैं और सभी ने उत्साह के साथ परीक्षा में भाग लिया था। परिणाम की घोषणा के साथ ही मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए एक समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य मुख्य अतिथि विकास जोशी ने छात्रों को निरंतर प्रयास और लक्ष्य के प्रति समर्पण की प्रेरणा दी।इस अवसर पर विकास जोशी ने कहा कि यह परिणाम मेहनत, समर्पण और सही मार्गदर्शन का फल है। उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों की भूमिका को सराहा। समारोह में मेधावी छात्रों को शील्ड और प्रगति पत्रक देकर सम्मानित किया गया। बड़ी संख्या में अभिभावक, माताएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।विद्यालय प्राचार्य राजकुमार देवांगन ने भी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इससे पहले विद्यालय में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 29 अप्रैल को कक्षा 1 से 4 तक का परिणाम घोषित किया गया था, जबकि 30 अप्रैल को कक्षा 6, 7, 9 और 11 का परिणाम घोषित किया गया।विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह परिणाम उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है। उन्होंने छात्रों को आगे भी इसी तरह मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। अभिभावकों ने भी विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों की भूमिका को सराहा। उन्होंने कहा कि विद्यालय का वातावरण और शिक्षकों की मेहनत से ही छात्रों का परिणाम इतना अच्छा आया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...