(कोरबा) सामान्य ज्ञान के साथ किड्स डांस प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

  • 08-Oct-23 01:56 AM

कोरबा, 08 अक्टूबर (आरएनएस)। महाराजा अग्रसेन जंयती के अवसर पर अयोजित प्रतियोगिताओ का महाकुंभ में अग्रसेन नवयुवक मंच के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताऔ के तहत श्री अग्रसेन पब्लिक स्कुल  में प्रतियोगिता का अयोजन किया गया।
अग्रसेन नवयुवक मंच के द्वारा दिनांक 08.10. 2023 को श्री अग्रसेन पब्लिक स्कुल में जनरल नॉलेज प्रतियोगिता का आयोजन सभी वर्ग अ कक्षा 5 से कक्षा 8 वीं तक वर्ग ब कक्षा 9 वीं से कक्षा 12वीं तक के बच्चों के लिए अयोजित कि गई थी दो वर्ग में 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । सामान्य ज्ञान के प्रश्नों से जहां बच्चें ने तैयारी कि उनकी सामान्य ज्ञान के प्रति रूचि भी बढाई है इसके किड्स डांस प्रतियोगिता वर्ग ब का अयोजन भी किया गया जो कक्षा 5 से कक्षा 12 वीं तक बालक एवं बालिकाओं के लिए अयोजित कि गई थी किड्स डांस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने डांस में प्रतिभा को दिखने के साथ साथ समाज के लिए कुछ संदेश में दिया । उनके द्वारा जहां एक देश भक्ति को दिखाया वहीं देष के विभिन्न क्षेत्र के डांस को भी महत्व दिया गया कार्यक्रम में भारी संख्या में समाज कि महिलाऐं व अग्रबन्धु उपस्थित थे । इस प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।
अग्रवाल सभा के मिडिया प्रभारी अनिल अग्रवाल ने जानकरी देते हुए बताया कि दिनांक 09.10.2023 दिन सोमवार  को अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा दोपहर 3:30 बजे 14 वर्ष के उपर की बालिका एवं महिलाओं के लिए पेपर पल्प आर्ट प्रतियोगिता का अयोजन श्री अग्रसेन भवन में किया गया इसके 14 वर्ष के उपर की बालिकाओं एवं महिलओं के लिए शाम 4:30 बजे श्री अग्रसेन भवन में चम्मच दौड प्रतियोगिता का अयोजन किया गया।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment