(कोरबा) सीपीआई और माकपा के प्रत्याशी आज भरेंगे नामांकन

  • 30-Oct-23 12:00 AM

कोरबा, 30 अक्टूबर (आरएनएस)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने विधानसभा क्षेत्र कोरबा और कटघोरा में मिलजुल कर प्रचार करने की घोषणा की है। कोरबा से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सुनील सिंह और कटघोरा से माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जवाहर सिंह कंवर को अपना संयुक्त प्रत्याशी बनाया है।बालको क्षेत्र में सीपीआई और माकपा की संयुक्त बैठक हुई बैठक में प्रमुख रूप से सीपीआई और माकपा के जिला सचिव के साथ एटक के प्रदेश महासचिव हरिनाथ सिंह, एम.एल. रजक, सीटू के प्रदेश अध्यक्ष एस.एन. बैनर्जी, जनाराम कर्ष के साथ बड़ी संख्या में किसान सभा, एटक और सीटू के नेतृत्वकारी साथी उपस्थित थे। बैठक में कोरबा से मजदूर नेता सुनील सिंह और कटघोरा से किसान नेता जवाहर सिंह कंवर के जीत के लिए संयुक्त अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।जारी एक संयुक्त बयान में माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव प्रशांत झा और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव पवन कुमार वर्मा ने उक्त बातें कहीं। संयुक्त बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों प्रत्याशी, माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी है और दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता उनकी जीत को सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त अभियान चलाएंगे। दोनों वामपंथी नेताओं ने कहा कि जिले में अंधाधुंध औद्योगीकरण के कारण बड़े पैमाने पर गरीबों का विस्थापन हो रहा है, लेकिन उनके पुनर्वास की चिंता से दोनों पार्टियों का कोई सरोकार नहीं रहा है, इसके कारण एसईसीएल जैसे सार्वजनिक क्षेत्र भी अपने सामाजिक दायित्वों को पूरा करने से इनकार कर रहे हैं, और भू विस्थापितों को उनकी जमीन लौटाने और पुनर्वास भूमि का पट्टा देने से इनकार कर रहे हैं आदिवासी वन अधिकार कानून और पेसा कानून को लागू ही नहीं किया गया है।उन्होंने कहा कि कोरबा और कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस बीजेपी का राजनैतिक और नीतिगत 30 नवंबर को एटक और सीटू के प्रदेश के नेता हरिनाथ सिंह, दीपेश मिश्रा, एस.एन. बैनर्जी, वी.एम. मनोहर, किसान सभा और भू-विस्थापित संगठन के नेताओ की उपस्थति में दोनों प्रत्याशी सुनील सिंह और जवाहर सिंह कंवर घंटाघर में उपस्थित होकर रैली निकालकर नामांकन फार्म भरेंगे। बैठक में एटक से एस.के. सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, मनीष नाग, राममूर्ति दुबे, राजू बरेठ, डी. श्रीनिवास, मुकेश, संतोषी बरेठ, सीटू से अमित गुप्ता, नागराज, संजय अग्रवाल, गया प्रसाद, आर.डी. चंद्रा के साथ बड़ी संख्या में मजदूर नेता उपस्थित थे।०००००(कोरबा) लापता युवक की लाश जंगल में मिली - पुलिस जांच जारी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment