
(कोरबा) सेजेस गोपालपुर में विद्यार्थियों के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर क्लीन सीटी लिखकर दिया गया स्वच्छता का संदेश
- 23-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा 23 सितंबर (आरएनएस )। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार व जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार सेजेस गोपालपुर की प्राचार्य डॉ श्रीमती सीमा भारद्वाज के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत शालाओं में स्वच्छता के महत्व विद्यार्थियों एवं समुदाय के सदस्यों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से विद्यालय में अध्ययनरत अरपा सदन, इंद्रावती सदन, शिवनाथ सदन, एवं महानदी सदन के विद्यार्थियों के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर क्लीन सीटी लिखकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। इसमें विद्यालय के व्याख्याता श्री विनोद कुमार साहू, श्रीमती पुरैन बंजारे, श्रीमती भूमिका राव, श्रीमती श्यामा प्रधान, श्रीमती नमिता दुबे,श्री सुरेश कुमार के द्वारा अपना अमूल्य मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...